Chhattisgarh News: कौन हैं पुष्पलता साहू, जिन्होंने साकार किए बच्चों के सपने?

0


बालोद, (छग)। शासकीय प्राथमिक शाला बरहीपारा (बालोद) की टीचर पुष्पलता साहू ने राष्ट्रीय एकता के लिए विशेष प्रयास किया। उनका प्रयास सराहनीया है। दरअसल, छोटे से गांव में पढ़ने वाले बच्चे हमेशा सोचते थे कि हम भी रंग-बिरंगे कपड़े पहन कर अपनी कला, संस्कृति और देशभक्ति की भावना को सबके सामने प्रस्तुत करें, ऐसे में बच्चों के इस सपने को टीचर पुष्पलता साहू ने हकीकत में बदल दिया। 


इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत बरही के सरपंच ममता सिन्हा से निवेदन कर माइक, बॉक्स, समयाना, कारपेट की व्यवस्था की, जबकि स्वयं श्रृंगार समान और साड़ी की व्यवस्था की। साथ ही शिक्षिका पुष्पलता साहू ने स्वयं के व्यय से हर घर तिरंगा रैली प्रतियोगिता में प्रथम तथा द्वितीय आने वाले बच्चो को कंपास सेट एवं कापी, पहाड़ा सुनाने वाले बच्चे को कंपास सेट भेंट किया।  

इसके पहले स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में शाला प्रांगण की साफ सफाई एवं क्यारी निर्माण में श्रमदान करने वाली महिलाओं को श्रीफल एवं पेन भेंटकर पुरुस्कृत किया। वही शिक्षिका साहू के प्रयास से बच्चे पहली बार रंग-बिरंगी पोशाक में अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा एवं अभिव्यक्ति कौशल का प्रदर्शन किया। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों के लिए बच्चों एवं शिक्षिकाओं की सराहना की। 

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदय राम कुंजाम, विशिष्ट अतिथि दुलेश्वरी कुंजाम, उपाध्यक्ष गोविन्द सलाम, शिक्षाविद  हेमिन ठाकुर, पंच रोहित कुंजाम एवं समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!